नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मोदी का मैजिक चल गया है और भाजपा ने भगवा होली की तैयारी कर ली है। इतिहास रचते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा सबसे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। पांच राज्यों के चुनावों के लिए शनिवार को हुई मतगणना के नतीजों और रुझानों में बीजेपी 403 सीटों वाले यूपी में 300 के पार, जबकि 70 सीटों वाले उत्तराखंड में 50 से भी ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है। दोनों राज्यों में बीजेपी का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर होगा। हालांकि पंजाब में बीजेपी को झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के अरमानों को रौंदते हुए कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी-अकाली सरकार को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ रही है। गोवा और मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है।
यूपी में बीजेपी ने 1991 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 1991 में राम लहर में बीजेपी ने 221 सीटें जीती थीं लेकिन 2017 यूपी चुनाव में बीजेपी 315 सीटों पर बढ़त बना रही है। ये यूपी में पहली बार हो रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने 300 सीटों का आंकड़ा पार किया है।
इस बीच मायावती ने यूपी और उत्तराखंड के परिणामों को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने चुनाव आयोग से ये चुनाव रद्द कर फिर से बैलेट से चुनाव कराए जाने की मांग की है।