नई दिल्ली। कल यानि कि 11 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आ रही है कि यूपी में यदि कमल खिला तो भाजपा के तेज तर्रार नेता योगी आदित्यनाथ यूपी के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी योगी आदित्यनाथ को यूपी के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि यह भी चर्चा है यदि गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए तो योगी आदित्यनाथ को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह देकर राजनाथ सिंह को यूपी की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन राजनाथ सिंह फिलहाल मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह भी यह चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ को ही यूपी का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए।
योगी आदित्यनाथ यूपी बीजेपी के बड़े चेहरे माने जाते हैं। योगी आदित्यनाथ 1998 में गोरखपुर से 12वीं लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे तो वह सबसे कम उम्र के सांसद थे, वो महज 26 साल की उम्र में पहली बार सांसद बने। 2014 में पांचवी बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद बने।