क्लासमेट्स की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर अपने ब्वायफ्रेंड को भेजती थी मेडिकल की छात्रा, फिर चलता था ब्लैकमेलिंग का खेल



Ghazipur News | उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज ( State Homeopathic Medical College & Hospital Ghazipur ) की एक छात्रा और एक छात्र पर बेहद गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि BHMS प्रथम वर्ष की छात्रा अपने क्लासमेट्स छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर अपने ब्वायफ्रेंड को भेजती थी। इसके बाद दोनों छात्राओं को ब्लैकमेल करते थे। छात्रा का ब्वायफ्रेंड इसी मेडिकल कालेज में BHMS द्वितीय वर्ष का छात्र है। दोनों एक ही समुदाय से हैं। फिलहाल इस घिनौने कृत्य की जानकारी होते ही आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने दोनों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि छात्रा अपने ब्वायफ्रेंड के कहने पर वह वीडियो कॉल करके सभी छात्राओं की तस्वीर दिखाती थी। इसके अलावा वह छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी बनाकर भेजती थी। जिसके बाद दोनों पीड़ित छात्राओं को ब्लैकमेल करते थे। पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद जब कॉलेज प्रशासन ने जांच करवाई तो आरोप सही पाए गए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को 6 माह के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही एक जांच कमेटी भी बैठा दी है जो अपनी रिपोर्ट एक माह में सौंपेगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *