लखनऊ। भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से प्रेम विवाह करने के बाद सुर्खियों में आए अजितेश की सड़क से लेकर थाने तक की गुंडई सामने आई है। बताया जा रहा है कि अजितेश ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। बरेली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर अजितेश के खिलाफ लूट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अजितेश सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता दीपांशु का कहना है कि वह रात को मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर जा रहा था। इस बीच धीमी गति से जा रही एक्सयूवी गाड़ी को उसने ओवरटेक किया तो इतने में एक्सयूवी पर सवार अजितेश और वैभव गंगवार ने उसको रोक लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अजितेश और उसके साथी ने दीपांशु के मोबाइल को भी छीन लिया। पिटाई से दीपांशु को गंभीर चोट आई है। अजितेश की गुंडई मोबाइल में भी रिकॉर्ड हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रेमनगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस वैभव गंगवार, अजितेश उनकी गाड़ी व गनर को लेकर थाने आई। बताया जा रहा है कि थाने पहुंचते ही अजितेश ने पत्नी साक्षी को फोन किया। फोन करते ही रोने लगा। उधर से साक्षी भी चीख कर रोने लगी। उसने थाने आने की जिद की। अजितेश ने उसे थाने आने से मना कर दिया। काफी देर तक उनके बीच फोन पर बातचीत होती रही। इसके बाद पुलिस ने उनका फोन जमा कर लिया।