Azamgarh News | आजमगढ़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तैनात एक लिपिक पिछले 16 साल से घर बैठकर वेतन ले रहा है। बताया जा रहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत बटेकृष्ण तिवारी का वर्ष 2006 में गोरखपुर से आजमगढ़ ट्रांसफर हुआ था। आजमगढ़ तैनाती के बाद आरोपी लिपिक विभागीय संलिप्तता के कारण ड्यूटी न करके गोरखपुर में बैठकर वेतन उठा रहा है। इस मामले का खुलासा भाजपा नेता की शिकायत के बाद हो रही जांच में हुआ है। भाजपा नेता की शिकायत के बाद जब जांच हुआ तो पता चला कि आरोपी लिपिक विभागीय लोगों से मिलीभगत कर विगत 16 वर्षों से घर बैठे वेतन ले रहा है।