इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सहायक आयकर आयुक्त निकला शराब तस्कर, दिल्ली से शराब लाकर बिहार में होती थी सप्लाई



Gopalganj News | गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सहायक आयकर आयुक्त को शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनकम टैक्ट विभाग के सहायक आयकर आयुक्त का नाम राजेश कुमार है। वह दिल्ली से छपरा के लिए शराब की तस्करी करता था। उसके पास से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पहचान पत्र भी मिला है। गिरफ्तार राजेश कुमार का कहना है कि वह दिल्ली में तैनात है। उत्पाद विभाग की टीम ने सहायक आयकर आयुक्त के साथ उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजेश कुमार दिल्ली से अपने ड्राइवर के साथ लग्जरी कार से छपरा जा रहा था। उसकी कार में भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। कार पर भारत सरकार का स्टीकर लगा हुआ था। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शक के आधार पर उत्पाद विभाग की बलथरी टीम ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। आयकर विभाग के सहायक आयकर आयुक्त राजेश कुमार और उसके ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *