Maharajganj News | महराजगंज जिले में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालवाहक ट्रकों और पर्यटक बसों से अवैध वसूली करने वाले महराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद, दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महराजगंज जिले की कोल्हुई पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। एक ट्रक चालक और एक पर्यटक की तहरीर पर इनके विरुद्ध कोल्हुई और नौतनवा थाने में दो अलग- अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक मालवाहक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी थी कि एआरटीओ विभाग के कुछ लोग मालवाहक ट्रकों से जबरन वसूली कर रहे हैं। ट्रक चालकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन्हे बताया गया कि यह वसूली एआरटीओ के निर्देश पर की जा रही है। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां अवैध वसूली करते हुए पीटीओ मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान इस गिरफ्तारी की जानकारी दी है। अपर जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक मालवाहक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को एआरटीओ विभाग के लोगों द्वारा ट्रकों से जबरन वसूली की जानकारी दी थी। इस मामले में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पीटीओ मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक चालकों के अलावा उनकी टीम द्वारा पर्यटक बसों से भी वसूली की जा रही थी। इस मामले में नौतनवा थाने पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।