कोरोना के खिलाफ ‘जंग’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे देश भर के मीडियाकर्मी भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस बीच ख़बर मिली है कि हिंदी न्यूज चौनल ‘आज तक’ की एंकर श्वेता झा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी श्वेता झा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। बताया जा रहा है कि श्वेता झा के साथ उनके पति और बेटा भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्वेता झा के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर मिलते ही तमाम पत्रकारों समेत राजनीति से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से उनके तथा उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।