लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग की एक शिक्षिका को यूपी के कई जिलों के अफसर तलाश रहे हैं लेकिन वह कहां है किसी को पता नहीं। इस शिक्षिका का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षिका पर आरोप है कि वह एक-दो-चार नहीं बल्कि 25 जगहों पर एक साथ नौकरी करती रही और वेतन भी लेती रही। मामले के खुलासे के बाद वह फरार है तथा कई जिलों के अधिकारी जांच में लग गये हैं। फिलहाल यह शिक्षिका धीरे-धीरे प्रदेश भर में चर्चित हो रही है।
विज्ञान विषय की इस शिक्षिका का नाम अनामिका शुक्ला है। यह मैनपुरी जिले के हसनपुर की रहने वाली है। शिक्षिका पर आरोप है कि वह कई जनपदों में कूटरचित दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रही थी। इस शिक्षिका ने पिछले साल नवंबर महीने में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग किया। बताया जा रहा है कि वह यहां लगातार विद्यालय आती थी और उसे वेतन भी मिला है। इस खुलासे के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने जांच शुरू कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ पूरा मामला सामने आने के बाद अन्य जिलों के अधिकारी भी इस विज्ञान शिक्षिका की कुंडली तलाशने में जुटे हैं। शिक्षिका मूल रूप से मैनपुरी जिले की रहने वाली है इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मैनपुरी के बीएसए ने भी जांच शुरू कर दिया है। बीएसए ने जनपद के सभी खंड शिक्षाधिकारियों से यह जानकारी मांगी है कि अनामिका शुक्ला नाम की कोई शिक्षिका उनके विकास खंड में तैनात तो नहीं है। अनामिका शुक्ला पुत्री सुभाषचंद्र शुक्ला ने अभिलेखों में अपना पता मैनपुरी जनपद की तहसील भोगांव और थाना बेवर दर्ज किया है।