लखनऊ। देश भर में इस समय सुर्खियां बटोर रही अनामिका शुक्ला आखिरकार सामने आ ही गई। अनामिका शुक्ला ने सामने आकर पूरा सच बताया है। गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने दावा किया है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग हुआ है। उसने किसी भी जिले में नौकरी नहीं की है। गोंडा में बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने उपस्थित होकर अनामिका शुक्ला नाम की युवती ने दावा किया है कि वह कहीं नौकरी नहीं कर रही थी उसके शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग हुआ है।
गोंडा के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर अपने मूल शैक्षिक अभिलेख दिखाते हुए बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के लिए सुलतानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर व लखनऊ में उसने आवेदन किया था। लेकिन वह न तो काउंसलिंग में गई और न ही कहीं नौकरी कर रही है। अनामिका ने बताया कि उनके अभिलेखों का दुरुपयोग करके कई लोग नौकरी कर रहे हैं।
अनामिका शुक्ला के पति दुर्गेश कुमार शुक्ला ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के लिए सुलतानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर व लखनऊ में आवेदन किया था। डिलेवरी के वजह से वह काउंसलिंग में नहीं जा पायीं थीं। दुर्गेश शुक्ला ने ‘ख़बर अब तक’ को बताया कि उनकी पत्नी बेरोजगार हैं वह कहीं भी नौकरी नहीं करती हैं। दुर्गेश के मुताबिक इस मामले में उनकी पत्नी ने भी FIR दर्ज करवा दिया है और वह चाहते हैं कि फर्जीवाड़ा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।