लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ी की जांच अब यूपी एसटीएफ करेगी। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने एसटीएफ को इस घोटाले की जांच का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में टॉपर समेत गड़बड़ी कराने वाले मास्टरमाइंड डॉ केएल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामले में आरोपियों के बड़े नेटवर्क को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने प्रदेश सरकार से जांच एजेंसी बदलने की सिफारिश की थी। इसके बाद डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने ये निर्णय लिया है।