कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात दिलाने वाले टीके की 10 करोड़ खुराक अपने पास सुरक्षित कर ली है। जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक ने यह खुलासा किया है। बायोएनटेक की ओर से कहा गया है कि अमेरिका ने $1.95 अरब कीमत की कोरोना वायरस की वैक्सीन अपने लिए हासिल कर ली है। यह ख़बर समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से सामने आई है।