गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में बदमाशों के हमले में घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद हाहाकार मच गया है। सोमवार रात को भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाजियाबाद के विजय नगर में बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी को सरेआम गोली मार दी थी, जिसके बाद उनका शहर के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। गोली मारने से पहले बदमाशों ने पत्रकार को बुरी तरह पीटा भी था। वारदात के समय बाइक पर पत्रकार की दो बेटियां भी बैठी थीं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पत्रकार के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही पत्नी को नौकरी और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पत्रकार के परिवार के साथ संवेदना जताते हुए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।