लखनऊ। सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे और मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजायाफ्ता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि की पत्नी सारा की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद सारा की मां ने किया है। सारा की मां सीमा सिंह का दावा है कि सारा की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई बल्कि चार घंटे पहले ही उसका मर्डर कर दिया गया था। इसे बाद में एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई।
सारा की मां सीमा सिंह ने डीजीपी जगमोहन यादव से मुलाकात कर बताया, “मुझे फिरोजाबाद से पता लगा है कि मेरी बेटी की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई बल्कि चार घंटे पहले ही उसका मर्डर कर दिया गया था। बाद में इसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई।”
सारा की मां सीमा सिंह का कहना है कि जब कार का एक्सीडेन्ट हुआ और वह लोग सूचना पर वहां पहुंचे तो प्रत्यक्षदर्शियों से कई बातें पता चलीं। सीमा सिंह के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें यह भी बताया कि जब हादसा हुआ तो वहां पर गोरखपुर के नम्बर वाली कई गाड़ियां खड़ी थीं। यह गाड़ियां वहां पहले से क्या कर रही थीं? क्या उन लोगों को पता था कि अमनमणि की गाड़ी का एक्सीडेन्ट होना है और वह भी इसी जगह पर।