बीके सिंह। ‘ख़बर अब तक’ आज आपको एक ऐसा स्टिंग ऑपरेशन दिखाने जा रहा है जिसको देखने के बाद आप जान जाएंगें कि हमारे देश के बड़े-बड़े अधिकारी और नेता किस तरह से अपने ब्लैकमनी को सोने में निवेश करते हैं।
आज हम आपको बताएंगें कि आखिर क्यों एक मुख्यमंत्री की सांसद पत्नी लाखों का सोना मिस्टर कैश के नाम से खरीदती है।
सबसे पहले यह स्टिंग ऑपरेशन देखिए…
https://youtu.be/YKSrYH0UQhk
तो देखा आपने इस स्टिंग ऑपरेशन में गीतांजलि ज्वेल्स का एक कर्मचारी साफतौर पर बता रहा है कि किस तरह से हमारे देश के बड़े-बड़े अधिकारी और नेता अपने ब्लैकमनी को सोने में निवेश करते हैं।
दरअसल हमारे देश में बड़े-बड़े अधिकारी और नेता भ्रष्टाचार के जरिए जो कालाधन कमाते हैं उसको इसी तरह से सोने में निवेश करते हैं। हमारे देश में हीरा और सोना कालेधन के बड़े श्रोत हैं। सोने में कालेधन का आंकलन बहुत मुश्किल है क्योंकि यह अंदाजा लगाना कठिन है कि लोगों के घरों में जेवरात या ठोस रूप में कितना सोना है।
फिलहाल इस खुलासे के बाद हमें मुख्यमंत्री की पत्नी और गीतांजलि ज्वेल्स के बयान का इंतजार है।