गोरखपुर/नई दिल्ली। यूपी के गोरखपुर में सहारा ग्रुप की 45.71 एकड़ जमीन की कीमत 64 करोड़ से बढ़ते-बढ़ते 150 करोड़ तक जा पहुंची है। सोमवार को कोर्ट रूम में सहारा ग्रुप की इस जमीन को खरीदने के लिए बकायदा जजों के सामने शुरू हुई बोली 64 करोड़ से 150 करोड़ तक जा पहुंची।
दरअसल, सहारा समूह ने एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के जरिए समृद्धि डेवलपर्स से 64 करोड़ रुपये में इस जमीन का सौदा कर लिया था। लेकिन गोरखपुर रीयल एस्टेट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि यह सौदा सर्किल रेट से आधी से भी कम दर पर किया गया है। गोरखपुर रीयल एस्टेट इस जमीन के लिए 110 करोड़ रुपये देने को तैयार है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 11 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा था। तय समय में गोरखपुर रीयल एस्टेट ने यह रकम भी जमा कर दी। सोमवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो समृद्धि डेवलपर्स भी 110 करोड़ देने को तैयार हो गया। इसके बाद गोरखपुर रीयल एस्टेट ने 120 करोड़ की बोली लगा दी। बढ़ते-बढ़ते मामला 150 करोड़ का हो गया, जो दोनों कंपनियां देने को तैयार हैं।
कोर्ट ने दोनों कंपनियों को 31 जुलाई तक 25 फीसदी रकम यानी 37.50 करोड़ रुपये जमा करने को कहा है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 अगस्त को करेगा। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर बाद में दोनों में से कोई भी कंपनी पीछे हटती है तो सारी रकम जब्त कर ली जाएगी।
गोरखपुर क्षेत्र में जमीन के कारोबार से जुड़े लोग इस जमीन की कीमत 300 करोड़ रूपए से अधिक का आंक रहे हैं। इनका कहना है कि यदि कोई कंपनी 200 करोड़ रूपए में भी यह जमीन खरीद लेती है तो उसके लिए यह घाटे का सौदा नहीं होगा।
इस कारोबार से जुड़े लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि आखिर सहारा इस जमीन को इतने सस्ते दाम पर क्यों बेच रहा था। क्या पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और है।