देश के वरिष्ठ पत्रकार ‘टीवी9 भारतवर्ष’ के कंसल्टिंग एडिटर अजीत अंजुम को लेकर तमाम तरह की चर्चायें चल रही हैं कुछ लोग कह रहे हैं कि अजीत अंजुम लगातार सरकार विरोधी ख़बरें दिखा रहे थे जिससे वे टीवी 9 मैनेजमेंट के निशाने पर थे। सरकार विरोधी रूख के चलते मजबूर होकर उन्हे ‘टीवी9 भारतवर्ष’ छोड़ना पड़ा है। हालांकि अजीत अंजुम ने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ छोड़ा या उन्हे हटाया गया इसका भी सच सामने आ गया है।
दरअसल टीवी 9 समूह की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अजीत अंजुम ने इस्तीफा नहीं दिया बल्कि उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। टीवी 9 समूह की ओर से बताया गया है कि अजीत अंजुम का कॉन्ट्रैक्ट 31 अगस्त 2019 को समाप्त हो गया था। टीवी 9 मैनेजमेंट ने स्पष्ट किया है कि अजीत अंजुम की खराब परफॉरमेंस की वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया।
Very good post. I absolutely appreciate this website.
Keep it up!
amoxicillin online purchase us
cipro 250 mg tablets