नई दिल्ली। मसाज की आड़ में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रेड डालकर इस जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। स्वाति मालीवाल के मुताबिक मसाज के नाम पर दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैज्मिन स्पा और जन्नत स्पा पर उनकी टीम ने रेड मारी तब उन्हें पता चला कि यहां स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। मालीवाल ने बताया कि हर कमरे में लड़कियों के साथ निर्वस्त्र व्यक्ति मिला। वहीं, मैनेजर और युवतियों ने खुद कबूला कि यहां पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/2356065217967977/