हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले आठ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन के बाद न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी गमगीन हैं।
दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।