योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर उनको करीब से जानने वाले उद्योगपतियों ने क्या कहा जानने के लिए पढ़िए यह ख़बर..

गोरखुपर। भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश भर में बहस छिड़ा हुआ है। योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी को लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्वांचल में खासकर गोरखपुर और इसके आस-पास के इलाकों में खासा उत्साह है। लोगों को योगी आदित्यनाथ से बहुत उम्मीदें हैं। लोगों को विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री साबित होगें। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर के प्रमुख उद्योगपतियों से ‘ख़बर अब तक” ने खास बातचीत की…

 

ashok jalan

पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगपति और अंकुर उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन अशोक जालान कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जो खुशी मिली है शायद उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मै योगी आदित्यनाथ जी को बहुत करीब से जानता हूं और विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि इनके शासन काल में उद्योगपतियों को बेहत्तर माहौल मिलेगा तथा गोरखपुर का ऐतिहासिक विकास होगा।

 

 

एस्प्रा ग्रुप के चेयरमैन अतुल सर्राफ बताते है कि हम लोगों को करीब 4 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से यह पता चला कि योगी जी यूपी के मुख्यमंत्री बन रहे हैं। उसके बाद लगातार हम लोग सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों से atul sarafपल-पल का अपडेट लेते रहे। मन में बार-बार यही आ रहा था कि किसी तरह योगी जी मुख्यमंत्री बन जाएं। योगी जी के नाम की घोषणा के बाद पहली बार ऐसा लगा कि कोई अपना बहुत करीबी मुख्यमंत्री बन गया है। अतुल सर्राफ कहते हैं, मै पिछले करीब 25 वर्षों से योगी जी को जानता हूं। योगी जी के लिए कुछ चुनौतियां जरूर हैं लेकिन मै विश्वास के साथ कह सकता हूं कि योगी जी चुनौतियों से निपटना खूब जानते हैं। वे जो ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि योगी जी यूपी के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री साबित होगें।

 

 

vinod saraf

जेमिनी गुप ऑफ कंस्‍ट्रक्‍शन एवं आर.के.बी.के. के चेयरमैन विनोद सर्राफ बताते है कि शनिवार के दिन सुबह से ही मन में जिज्ञासा था कि मुख्यमंत्री पद पर किसका चयन होगा। उस दिन पीठ और घूटने में मुझे दर्द हो रहा था जिससे मै काफी बेचैन था बावजूद उसके मै लगातार चैनल बदल-बदल कर देखता रहा कि मुख्यमंत्री पद पर किसका चयन हो रहा है। चैनलों पर लगातार योगी जी का नाम देखकर मन में बार-बार यही हो रहा था कि काश! योगी जी यूपी के मुख्यमंत्री हो जाते… विनोद सर्राफ को विश्वास है कि योगी जी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ गोरखपुर का भी विशेष विकास करेगें और यूपी के अत्यंत सफल मुख्यमंत्री साबित होगें।

 

यूपी के बड़े उद्योगपति और शुद्ध प्लस के चेयरमैन अमर तुलस्यान का कहना है कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्वांचल खासकर गोरखपुर का विकास अब तय है। जहां तक मै योगी जी के बारे में जानता हूं उससे यह कह सकता हूं कि योगी जी यूपी के बेहद कामयाब मुख्यमंत्री साबित होगें। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर गोरखपुर के विकास की भी आस अब जग गई है। इससे इलाके के लोगों को खासकर युवाओं को रोजी रोटी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *