लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे का मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी यूपी की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगें अब इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि गोरखपुर शहर के लोग यह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी उनके ही सीट से चुनाव लड़े और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रचें। इस सीट पर भाजपा के ही विधायक डॉ राधा मोहन दास का कब्जा है। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी को विधानमंडल के किसी सदन की सदस्यता लेनी होगी। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गयी हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के लिए गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, पिपराइच के विधायक महेन्द्रपाल सिंह और कैंपियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। इन लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री इनमें से किसी एक सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता हासिल करें। गोरखपुर शहर सीट के विधायक डॉ राधा मोहन दास ने अब तक इस तरह की कोई पेशकश नहीं की है। बताया जा रहा है कि आम जनता के साथ-साथ स्थानीय भाजपा नेता भी यह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा की सदस्यता हासिल करें।