सिस्टम को आईना दिखाने के लिए ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने एक छोटा सा प्रयास किया था। आज इस छोटे से प्रयास ने कई परिवारों को खुशहाल बना दिया है। दरअसल पहली बार ‘ख़बर अब तक’ की टीम जब इस गांव में गई थी उस समय हालात बेहद खराब थे। सरकारी दावों की हकीकत महज कागजों और विज्ञापनों तक ही सीमित था। हमने जोरदार तरीके से इसका सच समाज और सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। सरकारी दावे हकीकत में बदले और हमारी छोटी सी कोशिश रंग लाई जिसका रिजल्ट आज आपके सामने है। एक बार आप हमारी यह रिपोर्ट जरूर देखिए..