आज से सेनेटरी नैपकिन, फुटवियर, टीवी-फ्रिज समेत 88 चीजें सस्ती, खरीदने से पहले जरूर जान लें रेट्स

नई दिल्ली। आज यानि की 27 जुलाई से आम आदमी के उपयोग में आने वाली सेनेटरी नैपकिन, फुटवियर और टीवी-फ्रिज जैसी 88 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। दरअसल पिछले हफ्ते वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 28 वीं बैठक में सेनेटरी नैपकिन को जीएसटी से बाहर करने का फैसला लिया गया था। सेनेटरी नैपकिन पर पहले 12 फीसदी टैक्स लगता था। साथ ही 1000 रुपये के जूते-चप्पल पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी, टीवी-वॉशिंग मशीन पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया था।

गौरतलब है कि सेनेटरी नैपकिन पर 12 फीसदी जीएसटी लगाए जाने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना हो रही थी। जनवरी में इस साल ग्वालियर के छात्रों के एक समूह ने एक कैंपेन चलाया था। ये छात्र सेनेटरी नैपकिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मैसेज लिखकर इसे जीएसटी से बाहर करने और नि:शुल्क बनाने की मांग कर रहे थे।

 

Niine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *