नई दिल्ली। बहुत जल्द 2000 के नोट बंद होगें इसकी चर्चाएं तेज हो गई हैं। जनचर्चा है कि 2000 के नोट लगातार बाजार से गायब होते जा रहे हैं और जैसे ही यह आकड़ा 60 फीसदी के पार जाएगा एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक हो सकता है। जनचर्चा है कि इस समय 40 फीसदी से ज्यादा 2000 के नोट बाजार से गायब हैं। 2000 के नोट बंद होने की चर्चाओं ने कुछ लोगों की धड़कने बढ़ा दी हैं।
वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है कि सरकार ने 2000 के नोट ज्यादा नहीं छापने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने नोटबंदी से हो रही परेशानी से निबटने के लिए 2000 के नये नोट चलाए थे। इसके अलावा इस समय एटीएम से भी 2000 के नोट निकलने कम हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार आरबीआई ने पिछले कुछ हफ्तों से बैंकों को 2 हजार रुपये के नोटों की कम आपूर्ति की है। इस कारण बैंक अब एटीएम में भी 2000 के नोट को कम भर रहे हैं इससे चर्चाएं और तेज हो गई हैं।