अमिताभ के आगे बौने साबित होंगे आमिर, शाहरूख और सलमान

अनिल बेदाग। अदृभुत और आश्चर्य इन दो शब्दों को हम फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की जीवनशैली से जोड़कर देखें, तो ये उनपर खरे उतरते हैं क्योंकि बिग बी के काम करने का अंदाज़ है ही ऐसा कि लोग आश्चर्य में पड़ जाएं। अमिताभ जिस काम में भी हाथ डालते हैं, वह अदृभुत ही होता है इसलिए लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है, जो उनके जीवन से जुड़ा हर पहलू जानना चाहते हैं। यहां तक कि उनका भविष्य भी। आखिर अमिताभ की कुंडली में ऐसा क्या खास है जिस कारण वह आज भी युवा अभिनेताओं को टक्कर देते आ रहे हैं। उनका दमखम सलमान, आमिर और शाहरूख जैसे दिग्गज़ों पर भी भारी पड़ रहा है। अगर हम विख्यात सेलिब्रिटी ज्योतिष रितु सिंह की मानें, तो महानायक की कुंडली भविष्य के कई राज़ खोलती है। अमिताभ की कुंडली पर लंबी रिसर्च के बाद ही रितु सिंह ने दावा किया है कि उनका भविष्य चौंकाने वाला है क्योंकि अष्टम भाव में स्थित चार महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र अनेक राजयोगों का निर्माण कर रहे हैं। वर्तमान में शुक्र की महादशा में शुक्र की ही अंतर्दशा चल रही है जो 2018 तक रहेगी। कुंभ लग्न के लिए शुक्र योगकारक होने के कारण इसकी दशा रहते अमिताभ सफलता के नए सोपान तय करेंगे और यह भी हो सकता है कि इस दौरान खान तिकड़ी भी उनके सामने पानी भरती नज़र आए।

8 मार्च 2018 से 8 मार्च 2019 तक शुक्र में सूर्य की अंतर्दशा रहेगी। इस समय अमिताभ को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि सूर्य अष्टम भाव में स्थित होकर द्वितीय भाव को देख रहा है इसलिए इस समय यह योगकारक स्थिति नहीं है। गौरतलब है कि 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान सूर्य की ही अंतर्दशा अमिताभ के लिए घातक साबित हुई थी। इसके बाद शुक्र में चंद्र की अंतर्दशा अमिताभ के लिए अत्यंत शुभदायक है, जो 8 मार्च 2019 से शुरू होकर 6 नवंबर 2020 तक रहेगी क्योंकि चंद्रमा नवम भाव में स्थित है जो अमिताभ बच्चन को अध्यात्म की तरफ मोड़ेगा। अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए बिग बी धर्म को जानने और समझने का भी प्रयास कर सकते हैं इसलिए महानायक का यह समय शांति और सुकून भरा रहेगा।

 

aisshpra

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *