नई दिल्ली। दिल्ली के एक ज्वेलर्स ने नोटबंदी की घोषणा के बाद महज 4 घंटे में 100 करोड़ का सोना बेच दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ज्वेलर्स ने हर खरीददार को 2 लाख से नीचे का सोना बेचा जिससे खरीददारों के नाम को छिपाया जा सके। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शक है कि ज्वेलर्स ने खरीददारों का नाम छिपाने के लिए 2 लाख से नीचे का बिलिंग किया है जिससे पेनकार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो जाए। फिलहाल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब इसकी जांच अन्य एजेंसियों ईडी और सीबीडीटी को भेजी है।
ख़बरों के अनुसार दिल्ली के गोल्ड कारोबारी दीपक गुप्ता ने 8 नवम्बर को नोटबंदी की रात 8 बजे से 12 बजे के बीच अपने कूचामहाजनी आउटलेट से 20 से 25 किलो सोना बेचा। कूचामहाजनी इलाके के आउटलेट से बेचे गए इस सोने की कीमत 75 करोड़ है। सूत्रों की माने तो कूचामहाजनी के आउटलेट से उस रात हर खरीदार को 2 लाख से नीचे का सोना बेचा गया। नियमों के अनुसार 2 लाख से नीचे की खरीदारी पर पैन कार्ड की जरूरत नही होती है।