लखनऊ। यूपी सीएम अखिलेश यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले MLC संतोष यादव उर्फ सन्नी के कार्यालय पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं जिससे समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में कहा, ‘जिसके पास पैसा होगा उसी के यहां छापेमारी होगी।’ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
संतोष यादव उर्फ सन्नी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बेहद करीबी कहा जाता है। संतोष यादव मैन पावर ग्रुप सप्लाई नाम की कंपनी चलाते हैं।