योगी के सीएम बनते ही यूपी की नौकरशाही में हड़कंप

लखनऊ। भाजपा के तेज तर्रार नेता योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चौथे और कुल 21वें मुख्यमंत्री होंगे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही यूपी की नौकरशाही में हड़कंप मच गया है। क्योंकि जो लोग योगी आदित्यनाथ को करीब से जानते हैं उन्हे यह मालूम है कि योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के सख्त विरोधी हैं। वर्तमान समय में यूपी के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। पिछले 15 साल से सपा और बसपा के शासन काल में यूपी के नौकरशाहों ने नेताओं के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में जमकर लूटपाट किया है।

हालांकि यूपी में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि इससे निपटना इतना आसान नहीं है। फिलहाल यूपी के लोगों का यह कहना है कि “उत्तर प्रदेश रोगी है, उसका इलाज बस योगी है।” सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका योगी के मुख्यमंत्री बनने से बेहद ख़ुश है। लोगों का यह कहना है कि यूपी में जिस तरह से भ्रष्टाचार फैला हुआ है उसका इलाज सिर्फ योगी आदित्यनाथ के पास है। लोग कह रहे हैं कि योगी जैसा तेज तर्रार और ईमानदार नेता ही बिमार यूपी का इलाज कर सकता है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *