नई दिल्ली। पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कुर्सी जाने के बाद अब देश में भी इस मामले की जांच को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने एक प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आशुतोष ने मोदी सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि देश के 474 राजनैतिक, नामचीन हस्तियों के नाम पनामा पेपर में है लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की।
प्रेस कांफ्रेस के दौरान पूर्व पत्रकार आशुतोष ने मीडिया को चैलेंज करते हुए कहा कि देश के किसी टीवी एंकर या संपादक में इतनी हिम्मत है जो मोदी जी से यह पूछ सके कि पनामा पेपर में जिन 474 भारतीयों के नाम आए थे उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी सवाल किया है कि देश में पनामा के घोटालेबाजों पर मोदी सरकार खामोश क्यों है। संजय सिंह का कहना है कि क्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे, अडानी और 500 बड़ी मछलियों को बचाने के लिए सरकार खामोश है।