इस्लामाबाद। पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा केस में दोषी करार दिया। सभी जजों ने नवाज शरीफ के खिलाफ फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक मुल्क के प्रधानमंत्री का सच्चा और ईमानदार होना कानूनी तौर पर अनिवार्य है लेकिन कोर्ट के फ़ैसले के बाद नवाज शरीफ सच्चे और ईमानदार नहीं रहे।
जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच ने नवाज शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करने और पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार को भी पद के लिए अयोग्य ठहराया है। कोर्ट ने नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो को इस मामले का निपटारा 6 हफ्तों के अंदर करने के आदेश दिए हैं।