Jhansi News | झांसी के बल्लमपुर के रहने वाले सोनू पाल (17) और पड़ोस में रहने वाली करिश्मा (18) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। इस बीच प्रेमी के माता-पिता ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनू ने जब अपने परिजनों से करिश्मा से शादी करने की बात कही तो वे नाराज हो गए। सोनू के परिजन हर हाल में उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाहते थे। घरवालों के इस फैसले से आहत होकर सोनू और करिश्मा ने दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया।
मंगलवार रात को दोनों अपने घर से भाग कर बल्लमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गए। यहां ट्रेन आने पर दोनों उसके आगे कूद गए। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करिश्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करिश्मा को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। करिश्मा की अस्पताल में मौत हो गई। दोनों की मौत से उनके परिजन बेहद दुखी हैं। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।