लखनऊ(बी.के.सिंह)। यूपी की खराब कानून ब्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अखिलेश सरकार ने 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सैयद जावीद अहमद को देश के सबसे बड़े सूबे का पुलिस महानिदेशक बनाया है। जावीद अहमद को बेहद गंभीर और तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माना जाता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का मुखिया बनने के बाद प्रदेश में बिगड़ती कानून ब्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीजीपी जावीद अहमद ने थानाध्यक्षों की तैनाती के लिए एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर के मुताबिक एक ही थाने पर किसी दरोगा को दोबारा थानाध्यक्ष नहीं बनाया जायेगा। 58 साल की आयु पूरी कर चुके किसी भी थानाध्यक्ष को किसी भी कीमत पर थानाध्यक्ष नहीं बनाया जायेगा। साथ ही इस सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी दरोगा को किसी भी तरह का दंड मिलता है, दंड कितना भी छोटा क्यों न हो, ऐसे दरोगा को 5 साल तक किसी थाने का थानाध्यक्ष नहीं बनाया जायेगा। इस सर्कुलर में यह भी साफ किया गया है कि संदिग्ध चरित्र वाले दरोगा को किसी भी कीमत पर थाने का चार्ज नहीं दिया जाएगा।
लेकिन कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाने के थानाध्यक्ष जैसराज यादव पर न तो डीजीपी के सर्कुलर का असर है और न ही न्यायालय का भय। जैसराज यादव पर न्यायालय के आदेशों का अनुपालन न कराने के कारण पुलिस एक्ट के तहत कई प्रकीर्ण मुकदमें तक दर्ज हो चुके हैं। जैसराज यादव कुशीनगर जनपद के सबसे चर्चित थानाध्यक्ष हैं। जिले में तैनाती के दौरान इनके ऊपर अपराधियों से साठ-गाठ, भ्रष्टाचार और पीड़ित युवती से अश्लील हरकत करने के गंभीर आरोप लग चुके हैं। बताया जाता है कि जब वे जिले के नेबुआ नौरंगिया थाने पर तैनात थे उस दौरान इनके ऊपर बेहद गंभीर आरोप लगे थे। एक रेप पीड़ित युवती का आरोप था कि थानाध्यक्ष जैसराज यादव उसको अपने घर में ले गए और दरवाजा बंद करके कहा कि कपड़ा उतारो देखें कहा और कैसे रेप हुआ है।
अभी हाल ही में थानाध्यक्ष जैसराज यादव को न्यायालय के आदेश का बार-बार उल्लंघन करने पर ऐसीजेएम कसया ने हिरासत में लेने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर इनका कैप और बिल्ला तक उतार लिया गया था। थानाध्यक्ष जैसराज यादव कुशीनगर जिले में लंबे समय से तैनात हैं। जानकारों का कहना है कि थानाध्यक्ष जैसराज यादव कुशीनगर जनपद में सबसे अधिक समय तक तैनात रहने वाले थानाध्यक्ष का रिकार्ड भी कायम कर चुके हैं।
कुशीनगर जिले में करीब दो दसक से भी अधिक समय से ग्रामीण पत्रकारिता में सक्रिय स्थानीय पत्रकार विश्वनाथ शर्मा बताते हैं कि समाजवादी पार्टी के एक नेता से करीबी होने के कारण जैसराज यादव लंबे समय से इसी जिले में तैनात हैं। विश्वनाथ शर्मा बताते हैं कि जैसराज यादव से आम जनता, नेता और पत्रकार सब त्रस्त हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मदन गोविंद राव कहते हैं कि कुशीनगर जनपद में न तो डीजीपी के निर्देश-आदेश का कोई महत्व है और न ही मुख्यमंत्री के निर्देश का कोई प्रभाव। श्री राव बताते हैं कि कुशीनगर जनपद के थानेदार एसपी के मातहत न होकर राजनीतिक आकाओं के निर्देशों का पालन कर रहे हैं जिसके कारण आम आदमी का शोषण और विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न आम बात हो गई है। कुशीनगर में कानून का राज नहीं बल्कि कुछ अहंकारी नेताओं का राज चल रहा है।