गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल का बहु प्रतीक्षित सपना पूरा कर दिया है। करीब 31 साल बाद गोरखपुर में फिर से यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8603 करोड़ रुपये की लागत वाले हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के इस कारखाने को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर एम्स का भी उद्घाटन किया।
8603 करोड़ से तैयार हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के इस कारखाने में सालान करीब 12.7 लाख टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2016 में इसका शिलान्यास किया था। खाद कारखाना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 साल तक संघर्ष किया और आज इसके शुरू होते ही उनके साथ-साथ पूरे पूर्वांचल का सपना पूरा हो गया।