लखनऊ। यूपी की समाजवादी पुलिस का एक और शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। पूरा मामला यूपी के सीतापुर जिले के कमलापुर थाने का है। बताया जा रहा है कि लूट-खसोट की रकम बांटने को लेकर पब्लिक के सामने ही थानाध्यक्ष और दो दरोगा आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि इन लोगों के बीच जमकर लात घूसे भी चले।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लूट-खसोट की रकम बांटने को लेकर थाना इंचार्ज राम औतार यादव और दो दारोगा मुकुट यादव व त्रिवेणी यादव के बीच जमकर मारपीट के साथ गाली गलौज हुई। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि तीनों ने ही पुलिस की मर्यादा को ताक पर रखकर एक दूसरे के खिलाफ जमकर गलियां दी और एक दूसरे पर लात घूसे भी बरसाए।