लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए यूपी की योगी सरकार ने कृषि विभाग के 9 बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि स्वाइल हेल्थ कार्ड के आउटसोर्सिंग के लिए टेंडर में गड़बड़ी करने के आरोप में इन अफसरों को सस्पेंड किया गया है। इस प्रकरण में शामिल चार कंपनियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है और उन्हें विभाग ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक लखनऊ के शोध एवं मृदा सर्वेक्षण संयुक्त कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक बरेली विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक मुरादाबाद डॉ अशोक कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ जोगेंद्र सिंह राठौर, उप कृषि निदेशक सहारनपुर राजीव कुमार, उप कृषि निदेशक झांसी राम प्रताप, उप कृषि निदेशक मेरठ सुरेश चंद्र चौधरी, उप कृषि निदेशक अलीगढ़ देव शर्मा और बरेली के सहायक निदेशक संजीव कुमार को निलंबित किया गया है।