यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का 3 दिन का उत्तराखंड दौरा तय हो चुका है। बताया जा रहा है कि 3 मई को उत्तराखंड के यमकेश्वर पहुंचने के बाद यूपी सीएम अपनी मां से मिलने अपने गांव पंचूर भी जाएंगे। इससे पहले उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान फरवरी 2017 में योगी आदित्यनाथ आखिरी बार अपनी मां से मिलने अपने गांव पंचूर गये थे। उसके बाद योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बन गए थे। साल 2020 में योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। कोविड प्रोटोकॉल के चलते अपने पिता के निधन के बाद भी योगी आदित्यनाथ अपने घर नहीं गये थे। साल 2022 में भी एक चुनावी रैली करने योगी आदित्यनाथकोटद्वार, उत्तराखंड गए थे, लेकिन तब भी वे अपनी मां से मिलने घर नहीं जा पाए थे।
ख़बरों के मुताबिक मां से मिलने से पहले योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर जाएंगे। वहां, डिग्री कॉलेज बिठयानी में योगी अपने गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी योगी के साथ मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद योगी अपनी मां से मिलने पंचूर गांव जाएंगे।