देश के वरिष्ठ पत्रकार और ‘न्यूज़ 24’ के पूर्व मैनेजिंग एडीटर अजीत अंजुम ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मैं आपसे एक डर शेयर कर रहा हूँ , जो मेरे भीतर जमा था. निर्भया के दरिंदों को फांसी के बाद वो डर खत्म हो गया और आप सबके साथ मैंने भी सुकून की सांस ली है.
दरअसल अजीत अंजुम ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उनके अंदर वह कौन सा डर था जिसको लेकर वे बहुत चिंतित थे। नीचे लिंक पर क्लिक कर पूरा वीडियो देखें..