फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को हरामखोर कहने वाले संजय राउत को इंटरव्यू के लिए चुनौती देने वाले ‘रिपब्लिक भारत’ न्यूज़ चैनल के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को ‘सामना’ अख़बार ने अपने लेख में देशद्रोही पत्रकार बताया है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के आज के अख़बार (9 September 2020) में छपे एक लेख में बिना नाम लिए कहा गया है कि राजनीतिक एजेंडे को सामने लाने के लिए देशद्रोही पत्रकार और सुपारीबाज कलाकारों के राजद्रोह का समर्थन करना भी ‘हरामखोरी’ ही है।
‘सामना’ अख़बार ने अपने लेख में लिखा है कि राजनीतिक एजेंडे को सामने लाने के लिए देशद्रोही पत्रकार और सुपारीबाज कलाकारों के राजद्रोह का समर्थन करना भी ‘हरामखोरी’ ही है। मतलब माटी से बेईमानी ही है। जो लोग महाराष्ट्र के बेईमानों के साथ खड़े हैं, उन्हें 106 शहीदों की बद्दुआ तो लगेगी ही, लेकिन राज्य की 11 करोड़ जनता भी उन्हें माफ नहीं करेगी। दरअसल संजय राउत ‘सामना’ अख़बार के एडिटर हैं और अर्नब गोस्वामी ने अपने कार्यक्रम में संजय राउत को इंटरव्यू के लिए चुनौती दिया था।