इं0 अवनीश सिंह के इस पहल की हो रही है सराहना, परीक्षार्थियों की मदद के लिए ऐसे आए आगे

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

लखनऊ। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इंजीनियर से नेता बने एक सख्स के पहल की खूब सराहना हो रही है। कोरोना काल में हो रही जेईई और नीट परीक्षाओं में भाग लेने वालों के लिए एक इंजीनियर मसीहा बन कर सामने आया है। तकरीबन आधा दर्जन जिलों के परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए इंजीनियर अवनीश सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं। इस दौरान नीट में भाग लेने वाले छात्रों को कहा जा रहा है कि अगर उन्हें लगता है कि कोविड की मुश्किलों के चलते वो परीक्षा सेंटर तक नहीं पहुंच सकेंगे तो बेफिक्र होकर प्रारम्भिक जरूरी जानकारी दी गयी वेबसाइट पर डाल दें, टीम का कोई साथी उनके दिये गये नम्बर और पते पर सम्पर्क कर लेगा और सेन्टर तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उठा लेगा।

इस मिशन को लीड कर रहे इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह कहते हैं, “मुझे अपने पुराने दिन याद हैं कि किस तरह इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए मैं और दूसरे साथी दिन-रात जूझा करते थे। आज कई साथी विदेशों में हैं, बड़ी कम्पनियों में हैं। मैं जरा सोशल था तो राजनीति में आ गया। इन्हीं पुराने साथियों से बातचीत में दरअसल इस तरह का कुछ करने का विचार आया, जो सबके सहयोग से हकीकत में बदल चुका है।” इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में बताया कि हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, प्रतापगढ़ और लखनऊ के अगर 10 हजार परीक्षार्थी भी हमसे संपर्क करेगें तो उन्हे हर हाल में सुरक्षित तरीके से सेवा प्रदान की जायेगी।

दरअसल, इंजीरियरिंग में दाखिले के लिए आईआईटी-जेईई और मेडिकल की पढ़ाई में दाखिले के लिए नीट परीक्षा एक लम्बे विवाद के बाद भी नहीं टली। सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षा कराने के फैसले को सही ठहराया। हजारों आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आईआईटी-जेईई की परीक्षा तो 1 से 6 सितम्बर के बीच कुशलता से सम्पन्न करा दी है। अब 13 सितम्बर को मेडिकल में दाखिले के लिए नीट परीक्षा होनी है। अवनीश के करीबी मित्र इंजीनियर आलोक वर्मा कहते हैं, “जेईई के दौरान हमने जो जिम्मेदारी ली थी उसे करीने से पूरा किया। हमारी वेबसाइट पर जो छात्र रजिस्टर्ड थे उन्हें समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचा दिया गया और वापस घर पर भी हम उन्हें सुरक्षित माहौल में ले आये। हम सभी साथी चाहते थे कि संसाधन के अभाव में किसी की भी परीक्षा न छूटे।”

आप भी मेडिकल की नीट परीक्षा देने जा रहे हैं और आवाजाही में दुश्वारी महसूस कर रहे हैं तो बेहिचक सम्पर्क कर सकते हैं। हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, प्रतापगढ़ और लखनऊ के परीक्षार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *