गोरखपुर। पिछले कुछ दिनों से पटना वाले खान सर की खूब चर्चा हो रही है। लोग उनके नाम को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि खान सर मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू है और उनका असली नाम अमित सिंह है। फिलहाल ‘ख़बर अब तक’ को खान सर का असली नाम पता चल गया है। खान सर मूल रूप से देवरिया जिले के भाटपाररानी के रहने वाले हैं। खार सर के साथ पढ़ने वाले कई लोग गोरखपुर में रहते हैं जिनका दावा है कि खान सर का असली नाम फैजल खान है। भाटपाररानी के रहने वाले खान सर के एक परिचित ने भी ‘ख़बर अब तक’ को बताया कि खान सर का असली नाम फैजल खान ही है। पढ़ाने के अपने अनोखे अंदाज के चलते सुर्खियां बटोरने वाले खान सर का असली नाम अब सबके सामने आ गया है।