घर-घर में इस बिल्ली की हो रही है चर्चा, देखते ही लोग ले रहे हैं तस्वीर

एक नज़र इधर जनचर्चा है प्रमुख समाचार

गोरखपुर शहर और आस-पास के इलाके में एक बिल्ली की खूब चर्चा हो रही है। हालात यह है कि लोग कोई भी बिल्ली देखकर तुरंत उसकी तस्वीर मोबाइल में खींच रहे हैं लेकिन जिस बिल्ली की तलाश है करीब एक महीने बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। दरअसल नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की बिल्ली 11 नवम्‍बर की रात गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से लापता हो गई थी। इला शर्मा नेपाल से गोरखपुर पहुंची थीं और यहां से उनको ट्रेन से दिल्ली जाना था। इस बीच प्लेटफार्म नंबर 6 से उनकी बिल्ली जिसका नाम ‘हिवर’ है, गायब हो गई। बिल्‍ली को तलाशने में जीआरपी, आरपीएफ और वन विभाग से लेकर प्रशासन की टीमें भी लगी हुई हैं लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। इस बीच पूर्व चुनाव आयुक्त ने इनामी राशि 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी है।

बिल्‍ली की तलाश के लिए नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त लंबे समय से गोरखपुर में ही जमी हुई हैं। वह यहां सर्किट हाउस में टिकी हैं। वन विभाग, जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के संपर्क में हैं। पिछले दो दिनों से गोरखपुर शहर के सभी प्रमुख अखबारों में बिल्ली की तस्वीर के साथ बढ़ी हुई इनामी राशि की सूचना पम्पलेट के जरिये दी जा रही है। पम्पलेट में छपी तस्वीर को देखकर लोग कहीं भी बिल्ली देखते ही मोबाइल में उसकी तस्वीर खींच रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोग लगातार इला शर्मा के मोबाइल पर भी तस्वीर भेज रहे हैं। लेकिन अभी तक असली बिल्ली का सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा अपनी बिल्ली ‘हिवर’ को लेकर बहुत परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *