आपने विवाह बहुत देखा होगा लेकिन आज हम एक ऐसे विवाह की चर्चा करने जा रहे हैं जहां दूल्हा और दुल्हन दोनों लड़की हैं। यह शादी देश भर में चर्चा का केन्द्र बनी हुई है। नागपुर और कोलकाता की दो उच्च शिक्षित लड़कियों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया है और दोनों ने सगाई भी कर ली है। यह जोड़ा अगले कुछ महीनो में शादी के बंधन में भी बंधने वाला है।
डॉ सुरभि मित्रा और पारोमिता मुखर्जी के लव स्टोरी की देश भर में चर्चा हो रही है। डॉ सुरभि मित्रा पेशे से डॉक्टर और मनोचिकित्सक हैं और नागपुर में ही रहती हैं। जबकि पारोमिता मुखर्जी अकाउंट अधिकारी के तौर पर काम करती हैं। वह कोलकाता की रहने वाली हैं। इस शादी से परिजन भी काफी खुश हैं, इन दोनों के इस निर्णय को इनके परिवार ने भी मान्यता दे दी है।