मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कांस्टेबल ने अपनी मूंछ को बचाने के लिए पुलिस की नौकरी को ही कुर्बान कर दिया। मध्य प्रदेश पुलिस ने रविवार को लंबी मूंछ रखने के आरोप में कांस्टेबल ड्राइवर राकेश राणा को सस्पेंड कर दिया है। राकेश राणा के मुताबिक, उनसे उनकी मूंछ को सही आकार में काटने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होने मना कर दिया। मूंछ की बजह से उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है।
निलंबित कांस्टेबल राकेश राणा अभी विशेष पुलिस महानिदेशक (को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी) के वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। राकेश राणा ने स्टाइलिश मूंछें रखी हैं। विभाग ने कांस्टेबल का टर्नआउट चेक किया था। इसमें पाया गया कि उनके बाल बढ़े हुए हैं और मूछें अजीब डिजाइन में गले पर है, जिससे टर्नआउट अत्यधिक भद्दा दिखाई दे रहा है। इसके बाद कॉन्स्टेबल राकेश राणा को विभाग की तरफ से निर्देश मिला था कि बाल और मूंछें उचित ढंग से कटवाए।
विभाग की तरफ से निर्देश मिलने के बाद भी कॉन्स्टेबल राकेश राणा ने अपनी मूंछें नहीं कटवाई। विभाग ने इसे यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है। साथ ही कहा है कि इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत असर पड़ता है। इसकी वजह से विभाग की तरफ से कॉन्स्टेबल राकेश राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने कहा है कि उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।