Yasin Malik News LIVE: टेरर फंडिंग मामले में दोषी आंतकी यासीन मलिक को उम्रकैद



Yasin Malik Terror Funding Case | NIA की विशेष अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में दोषी आंतकी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा दी है। इससे पहले विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने यासीन को 19 मई को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत सभी आरोपों का दोषी ठहराया था। यासीन मलिक के केस की सुनवाई के चलते पटियाला हाउस कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

इस समय जम्मू-कश्मीर के साथ ही पूरे देश की नजरें अदालत के फैसले पर टिकी हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ यासीन मलिक की सजा पर फैसले को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर के लाल चौक पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन एहतियातन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *