नई दिल्ली। बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या को तगड़ा झटका लग गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबीयों को 2 दर्जन सीटों पर टिकट देने का वादा किया था, लेकिन टिकट देना तो दूर अब वह स्वामी प्रसाद मौर्या से मिल भी नहीं रहे हैं। ऐेसे में अब मौर्या बीएसपी में दोबारा वापिस जाना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्या ने मायावती के स्टाफ के जरिये मैसेज भी बहनजी को भेजा था, लेकिन बहनजी ने उनसे मिलने से साफ इंकार कर दिया।
कभी मायावती को अपनी मुंहबोली बहन बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने जब बीएसपी छोड़ी थी तो बसपा सुप्रीमो पर नोट के बदले टिकट बांटने के गंभीर आरोप लगाए थे। जिससे मायावती के पद और प्रतिष्ठा को भारी ठेस पहुंची थी। ऐसे में जायज है कि मायावती अब कभी उन्हें पार्टी में शामिल करना नहीं चाहेंगी।