नई दिल्ली। भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सम्बंध में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का सहारा लेकर पाकिस्तान द्वारा वैश्विक स्तर पर फैलाए जा रहे झूठ के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार की शाम दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे के नेतृत्व में पार्टी के हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तानी उच्चायोग पहुंचे जहां उन्होने पाकिस्तान द्वारा वैश्विक स्तर पर फैलाए जा रहे हैं झूठ के ख़िलाफ़ और पाकिस्तानी मीडिया द्वारा चलाई जा रही झूठी खबरों के विरोध में प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और दिल्ली संयोजक को हिरासत में लेकर चाणक्यपुरी थाने ले जाया गया जहां बाद में दिलीप पांडे समेत सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि हाल ही में भारत की जांबाज़ सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ़ पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा लेकिन वहीं पाकिस्तान हर बार की तरह झूठ का सहारा लेकर वैश्विक स्तर पर भारतीय कार्रवाई को नकारने में लगा हुआ है।
आम आदमी पार्टी द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किए गए इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि ‘भारत का वीर सैनिक अपने शौर्य और देशभक्ति का परिचय देते हुए आतंकवाद संरक्षक पाकिस्तान के घर में घुस कर उसे सबक सिखा कर आया है, भारत के उस वीर सैनिक पर पूरे देश को गर्व है और हम देश के प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को उनकी इस दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए सलाम करते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ़ हर बार की तरह पाकिस्तान अपनी झूठ बोलने की आदत से बाज़ नहीं आ रहा और भारत की इस कार्रवाई को नकारते हुए वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का सहारा लेकर झूठा प्रचार कर रहा है और पाकिस्तानी मीडिया भी झूठी खबरें चला रही है। भारतवासी होने के नाते हमें पाकिस्तान की यह हरक़त बर्दाश्त नहीं है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे सैनिक पाकिस्तान के घर में घुसकर उसे सबक सिखा कर आए हैं और हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है और हम पाकिस्तान और उसकी झूठी मीडिया का विरोध करते हैं। हमारे घर में अपने आंतरिक मसलों पर हमारे प्रधानमंत्री जी से चाहें कितने भी मतभेद क्यों ना हों लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर हम देश की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उरी हमले के बाद हमने खुद देश की सरकार से दरख्वास्त की थी कि पाकिस्तान को उसके नापाक कृत्यों का जवाब भारत की तरफ़ से दिया जाए। पाकिस्तान ना केवल ज़मीन पर भारत के ख़िलाफ़ हमले कर रहा है बल्कि वो वैश्विक स्तर पर भी झूठ फैला कर एक तरह का छद्म युद्ध छेड़े हुए है और भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। अगर प्रश्न देश की अस्मिता और गौरव का होगा तो हम पाकिस्तान की हर नापाक हरक़त का विरोध करेंगे। हमने सिर्फ भारत सरकार से इतनी सी अपील की है कि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे झूठे प्रचार का हमारी सरकार अगर मुंहतोड़ जवाब देगी तो वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफ़ाश होगा और अगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को इसमें भी राजनीति नज़र आती है तो उन्हे अपनी सोच पर शर्म आनी चाहिए।