छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति विनय पाठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि एसटीएफ विनय पाठक को गिरफ्तार करने की तैयारी में है और उन्हे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ विनय पाठक की लोकेशन पता कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि विनय पाठक किन-किन लोगों के संपर्क में हैं और आखिरी बार उनकी लोकेशन कहां थी। इस समय यह चर्चा है कि एसटीएफ कभी भी विनय पाठक को गिरफ्तार कर सकती है।
वहीं दूसरी तरफ विनय पाठक शुक्रवार को बयान दर्ज कराने एसटीएफ मुख्यालय नहीं पहुंचे। पाठक ने एसटीएफ की ओर से किए गए ईमेल का भी कोई जवाब नहीं दिया। एसटीएफ की ओर से विनय पाठक को दोबारा नोटिस भेजी गई है। एसटीएफ ने 24 घंटे के भीतर बयान के लिए हाजिर होने और नोटिस का जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है।
इससे पहले विनय पाठक ने एसटीएफ को ईमेल कर खुद को बीमार बताया था और 25 नवंबर तक का समय मांगा था। जिसके बाद एसटीएफ ने पाठक से पूछा था कि वह कहां भर्ती हैं और उनका इलाज कौन कर रहा है। एसटीएफ ने पाठक से सम्पर्क नम्बर और उनकी देखरेख करने वाले के बारे में भी पूछा था। हालांकि पाठक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।