राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) से जुड़ी पत्रिका ‘द ऑर्गनाइजर’ ( The Organiser ) ने अपने नवीनतम अंक में बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है। पत्रिका ने अपने एक स्टोरी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ( Amazon ) पर पूर्वाेत्तर भारत में धर्मांतरण के लिए फंडिंग करने का आरोप लगाया है। “अमेजिंग क्रॉस कनेक्शन” शीर्षक वाली इस कवर स्टोरी में, पत्रिका ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी का ‘अमेरिकन बैपटिस्ट चर्च’ नामक एक संगठन के साथ वित्तीय संबंध है जिस पर कि धर्मांतरण मॉड्यूल चलाने के गंभीर आरोप हैं। अमेजन ने इस चर्च को कई मौकों पर फंडिंग किया है।
पत्रिका ने अपनी स्टोरी में दावा किया है कि अमेजन ईसाई धर्मांतरण मॉड्यूल के लिए ‘अमेरिकन बैपिस्ट चर्च’ को वित्तपोषण कर रही है। यह चर्च अमेजन के अलावा और भी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों से मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए फंडिंग करवा रहा है। पत्रिका ने यह भी आरोप लगाया है कि चर्च भारत में अखिल भारतीय मिशन (एआईएम) नाम से एक मोर्चा चला रहा था। यह उनका फ्रंटल संगठन है जिसने अपनी वेबसाइट पर खुले तौर पर दावा किया है कि उन्होंने पूर्वाेत्तर भारत में 25 हजार लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया है।
