लखनऊ। कुख्यात डकैत ददुआ के विधायक बेटे द्वारा एसडीओ की पिटाई करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीर सिंह पटेल अपने किसी करीबी का बिजली बिल कम कराने एसडीओ के पास पहुंचे थे। जब एसडीओ ने विधायक की बात पर असहमति जताई तो वे भड़क गये और एसडीओ की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
उधर इस घटना से गुस्साए बिजली कर्मियों ने पूरे जिले की लाइट काट दी है। विद्युत विभाग के कर्मचारी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। चंबल के बीहड़ के कुख्यात डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल चित्रकूट सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।