गोवा। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी गोवा के एक बड़े ब्रांड फैब इंडिया के शोरुम में शॉपिंग करने गईं थीं। वहां उन्होंने शोरुम के चेंजिंग रुम में खुफिया कैमरा देखा। ये कैमरा चेंजिंग रूम के बाहर लगाया गया था और इसका लेंस चेंजिंग रूम की ओर था। यह देखकर स्मृति शॉक्ड रह गईं और इसके बाद स्मृति ईरानी ने इसकी शिकायत बीजेपी के स्थानीय नेता माइकल लोबो से की।
बीजेपी नेता माइकल लोबो ने इसकी शिकायत गोवा पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्मृति ईरानी ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है।
गोवा के विधायक माइकल लोबो ने बताया कि पुलिस ने कैमरा जब्त कर लिया है। चेंजिंग रूम के बाहर कैमरा चार महीने पहले ही लगाया गया था। विधायक ने बताया कि शोरुम के कंप्यूटर में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। पुलिस ने हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लिया है।